Welcome to StudyShiksha!
StudyShiksha ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। जैसा की इस ब्लॉग वेबसाइट के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक शिक्षा से संबंधित वेबसाइट है। StudyShiksha आपकी सफलता, करियर और ज्ञान के लिए एक समर्पित साधन है। इस ब्लॉग वेबसाइट में शिक्षा से संबंधित हर तरह की जानकारी सही तरीके से दी जाती है।
हमारा मुख्य उद्देश्य
StudyShiksha का मुख्य उद्देश्य आपके करियर के लिए बेहतर ज्ञान, शिक्षा और सफलता पाने के लिए सही मार्गदर्शन देना है। इसलिए इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको शिक्षा से संबंधित खबर, सुझाव, कौशल ज्ञान, पढ़ाई, परीक्षा की तेयारी और अन्य चीजों के बारे में लेख के माध्यम से बताया जाता है।
StudyShiksha ब्लॉग की कहानी
इस ब्लॉग की शुरुआत शिक्षा जगत में नई क्रांति लाने के उद्देश्य से किया गया है,क्योंकि आज के समय में व्यक्ति के जीवन में सही दिशा की जानकारी और कौशल ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है और इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने StudyShiksha ब्लॉग की शुरुआत की है। यदि आप परीक्षा की तैयारी, कौसल विकसित करने के तरीके और पढाई से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो StudyShiksha हर वक्त आपके साथ है।
StudyShiksha ब्लॉग क्या प्रदान करता है!
- कौशल कैसे विकसित करें
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
- परीक्षा में अच्छे अंक और रैंक लाना
- प्रवेश परीक्षा की जानकारी
- रेलवे, यूपीएससी, एसएससी, बैंक, पीसीएस और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी
- स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी
- करियर के मार्गदर्शन
- परीक्षा में सफलता पाने के उपाय
About StudyShiksha Author
StudyShiksha ब्लॉग के Author Mayank Kushwaha है। नमस्कार दोस्तों…. मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ और मैंने वर्ष 2023 में लखनऊ विश्वविद्यालय से BCA स्नातक की पढ़ाई पूरी है। वर्तमान समय में मैं एक Android App Developer और Blogger हूँ। मैंने सर्वप्रथम ब्लॉगिंग की शुरुआत वर्ष 2023 में की थी, लेकिन मैं अपनी पहली कोशिश में असमर्थ हो गया था। लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और आज के समय मैं एक अच्छा ब्लॉगर बन गया हूँ। मैंने studyshiksha.com ब्लॉग की शुरुआत की है और मेरा उद्देश्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को पढ़ाई के तरीके, परीक्षा की तैयारी व अध्ययन के तरीके, कौशल ज्ञान और शिक्षा से संबंधित अन्य जानकारी देना है।
Author से सम्पर्क
अगर आप StudyShiksha से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आप मुझे ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते है, तो आप मुझसे आसानी सम्पर्क कर सकते है। मुझसे सम्पर्क करने के लिए आप mayankkushwaha331@gmail.com इस मेल में अपना सन्देश भेज सकते है। मैं जल्द ही सम्पर्क करने की कोशिश करूंगा।