MBA Entrance Exam : वैसे तो भारत में डिग्री कोर्स कई तरह के उपलब्ध है उन्ही में से एक कोर्स एमबीए भी है। एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। यह डिग्री प्रोग्राम उन छात्रों के लिए होता है, जो व्यवसाय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। एमबीए प्रोग्राम कुल दो वर्ष का होता है और यह प्रोग्राम दुनिया भर के व्यवसाय और मुद्दों के आधार पर कई प्रथाओं से संबंधित होता है। जिन छात्रों का सपना व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाना होता है, उन छात्रों को एमबीए प्रोग्राम कोर्स के लिए बेहतर बिजनेस स्कूल, संस्थान और मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश पाना होता है।
प्रवेश पाने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है, उसी को एमबीए एंट्रेंस एग्जाम कहा जाता है। भारत में एमबीए प्रोग्राम के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते है, वो कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम है अभी आगे विस्तार से जानेंगे। लेकिन इससे पहले बता दें की इस लेख में हम कई तरह के मुद्दों पर चर्चा करने वाले है, जैसे एमबीए कोर्स और एंट्रेंस एग्जाम क्या होता है, साथ ही एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न और तैयारी के तरीके क्या है। आइये विस्तार से सारे विषयों को जानते है।
एमबीए (MBA) क्या होता है?
एमबीए (MBA), यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक सर्वश्रेष्ठ दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। जो छात्रों को व्यापार से संबंधित नेतृत्व कौशल में ज्ञान प्रदान करता है। एमबीए कोर्स उन छात्रों के लिए होता है, जो व्यवसाय, कॉर्पोरेट के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते है। एमसीए प्रोग्राम न केवल शैक्षणिक ज्ञान के लिए होता है, बल्कि यह खुद के व्यवसाय को शुरू करने और उसे ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद भी करता है। एमबीए प्रोग्राम में छात्रों को मुख्य रूप से वित्तीय, मानव संसाधन, उधमिता, समय प्रबंधन, विभिन्न कौशल और मार्केटिंग के बारे में अध्ययन कराया तथा व्यावहारिक रूप से भी सिखाया जाता है।
भारत में एमबीए प्रोग्राम कई स्वरूपों में उपलब्ध है, जैसे पार्ट-टाइम, फुल-टाइम और ऑनलाइन के माध्यम से आदि। इस डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने के बाद छात्रों के लिए बैंक, बहुराष्ट्रीय संगठन, निजी कंपनियों और अन्य क्षेत्रों में करियर के कई मार्ग उपलब्ध हो जाते है। एमबीए एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे करने के बाद जरूरी नहीं की करियर के लिए नौकरी का ही सहारा रहे, बल्कि छात्र खुद का व्यवसाय भी कर सकते है।
MBA Entrance Exam Kya Hota Hai
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा) उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो एमबीए प्रोग्राम के लिए बिजनेस स्कूल, मैनेजमेंट कॉलेज और अन्य संस्थानों में प्रवेश पाना चाहते है। यह प्रवेश परीक्षा छात्रों के योग्यता कौशल ज्ञान, योग्यता, क्षमता और समय प्रबंधन का आकलन करती है। भारत में एमबीए प्रोग्राम को करने के कई तरीके उपलब्ध है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किए जाते है। भारत में मुख्य रूप से CAT, XAT, CMAT, MAT, ATMA, MICAT और अन्य State Level Exams आयोजित होते है। इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन देकर आप एमबीए प्रोग्राम के लिए भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा सकते है।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के प्रकार कितने है?
भारत में एमबीए प्रोग्राम के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए है। एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षाएँ राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और संस्थान स्तरों के द्वारा आयोजित होती है। यहाँ पर सभी एमबीए एंट्रेंस एग्जाम परीक्षाओं के बारे में चर्चा की जा रही है, जो कुछ इस तरह की है।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं (National Level Exams)
एमबीए प्रोग्राम के लिए जो छात्र राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते है, उन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएँ देना होता है। अगर बात करें की एमबीए प्रोग्राम के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएँ कौन कौन सी है, तो उसके लिए कई प्रवेश परीक्षाएँ है जो कुछ इस तरह की है।
- CAT (Common Admission Test)
- XAT (Xavier Aptitude Test)
- SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
- CMAT (Common Management Admission Test)
राज्य स्तरीय परीक्षा (State Level Exams)
एमबीए प्रोग्राम के लिए जो प्रवेश परीक्षाएँ राज्य स्तर की होती है, उन परीक्षाओं को State Level Exams कहा जाता है। ये परीक्षाएँ विभिन्न राज्यों के द्वारा आयोजित की जाती है। एमबीए प्रोग्राम के लिए राज्य स्तर की परीक्षाएँ कुछ इस प्रकार की है।
- TANCET (Tamil Nadu Common Entrance Test)
- KMAT (Kerala Management Aptitude Test)
- MAH-CET (Maharashtra Common Entrance Test)
- OJEE MBA (Odisha Joint Entrance Examination)
- UPCET (Uttar Pradesh Combined Entrance Test)
- HPU MAT (Himachal Pradesh University Management Aptitude Test)
- Karnataka PGCET (Karnataka Post Graduate Common Entrance Test)
- AP ICET (Andhra Pradesh Integrated Common Entrance Test)
- JCECE (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination)
- TS ICET (Telangana State Integrated Common Entrance Test)
- GUJARAT ACPC (Admission Committee for Professional Courses)
संस्थान-विशिष्ट परीक्षाएँ (Institute-Specific Exams)
एमबीए प्रोग्राम के लिए जो परीक्षाएँ संस्थान-विशिष्ट परीक्षाएँ की होती है, वो विभिन्न संस्थानों के द्वारा आयोजित की जाती है। भारत में कई एमबीए संस्थान ऐसे है, जो खुद ही अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। एमबीए प्रोग्राम के लिए संस्थान-विशिष्ट परीक्षाएँ कुछ इस प्रकार की है।
- IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
- MICAT (Mudra Institute of Communications Admissions Test)
- NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
- SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
- TISSNET (Tata Institute of Social Sciences National Entrance Test)
- IRMASAT (Institute of Rural Management Anand Social Awareness Test)
- IBSAT (ICFAI Business School Aptitude Test)
- FMS (Faculty of Management Studies)
विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं (University Level Exams)
जो छात्र एमबीए प्रोग्राम विश्वविद्यालय से करना चाहते है, उन्हें उस विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए University Level Exams देना पड़ता है। किसी विश्वविद्यालय से एमबीए करने के लिए आप विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं दे सकते है। भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय है, जो एमबीए प्रोग्राम के लिए खुद की परीक्षाएँ आयोजित करते है। जैसे की
- PESSAT (Peoples Education Society Scholastic Aptitude Test)
- CUCET (Central Universities Common Entrance Test)
- AMAT (Alliance Management Aptitude Test)
- NMIMS CET (Narsee Monjee Institute of Management Studies Common Entrance Test)
- KIITEE (Kalinga Institute of Industrial Technology Entrance Examination)
- SRMISTJEEM (Sri Ramaswamy Memorial Institute of Science and Technology Joint Entrance Exam for Management)
- IPU CET (Indraprastha University Common Entrance Test)
- UPESMET (University of Petroleum and Energy Studies Management Entrance Test)
- AMU CAT (Aligarh Muslim University Common Admission Test)
- JMIEE (Jamia Millia Islamia Entrance Exam)
- BHU PET (Banaras Hindu University Postgraduate Entrance Test)
- DU JAT (Delhi University Joint Admission Test)
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस और पैटर्न
अगर बात करें की एमबीए प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस और पैटर्न क्या है, तो अभी हमने जाना ही है कि एमबीए प्रोग्राम के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम होते है, इस वजह सभी परीक्षाओं का सिलेबस व पैटर्न अलग-अलग भी होता है। लेकिन अगर बात करें CAT, MAT, SNAP, CMAT, GMAT और राज्य स्तरीय परीक्षाओं के सिलेबस और पैटर्न की, तो इनका सिलेबस और पैटर्न निम्र तरह का है। जितने भी एंट्रेंस एग्जाम है उन सही के सिलेबस कई खंडों में विभाजित है। आइये कुछ परीक्षाओं के सिलेबस और पैटर्न को समझते है।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस
एमबीए प्रोग्राम एंट्रेंस एग्जाम के लिए यहाँ पर कुछ इस तरह की परीक्षाओं का सिलेबस बताया गया है।
CAT प्रवेश परीक्षा सिलेबस
एमबीए प्रोग्राम के लिए CAT परीक्षा में कुल तीन खंड होते है। तीनों खंडों का सिलेबस कुछ इस तरह का है।
GMAT प्रवेश परीक्षा सिलेबस
एमबीए प्रोग्राम के लिए GMAT प्रवेश परीक्षा में चार तीन खंड होते है और इन चारों खंडों का सिलेबस कुछ इस तरह का है।
CMAT प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए CMAT प्रवेश परीक्षा में कुल पांच खंड होते है और इन पांच खंडों का सिलेबस कुछ इस तरह का है।
MAT प्रवेश परीक्षा सिलेबस
एमबीए प्रोग्राम प्रवेश के लिए MAT प्रवेश परीक्षा में CMAT परीक्षा की तरह ही पांच खंड होते है, हालांकि CMAT के सिलेबस में कुछ-कुछ बदलाव भी होते है। CMAT प्रवेश परीक्षा के पांच खंडों का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
SNAP प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
इस प्रवेश परीक्षा में कुल तीन खंड होते है और तीनों खंडों का सिलेबस कुछ इस तरह है।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
जैसा की आप जानते ही है की एमबीए प्रोग्राम के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम है और सभी परीक्षाओं का अपना एक सिलेबस भी है। किसी परीक्षा में खंडों की संख्या 3-4 है, तो किसी में 4-5 है और प्रत्येक खंड में विषयों के अनुसार प्रश्न आते है। लेकिन अगर एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न की बात करें, तो सभी परीक्षाओं का पैटर्न उसके सिलेबस के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। आइये इस प्रोग्राम के एंट्रेंस एग्जाम के पैटर्न पर एक प्रकाश डालते है।
- एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए जितनी भी परीक्षाएँ होती है, वो मुख्यतः 2 से 3 घंटे की होती हैं।
- प्रत्येक एमबीए प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों की संख्या लगभग 40 से 150 तक हो सकती है। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या प्रवेश परीक्षा के अनुसार हो सकती है।
- किसी-किसी एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में नकारात्मक अंकों का भी प्रावधान रखा गया है। जैसे CAT, CMAT प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1 अंक की कटौती होती है।
- एमबीए प्रोग्राम के लिए लगभग सभी परीक्षाएँ CBT (Computer Based Test) के द्वारा होती है।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के तरीके
एमबीए प्रोग्राम के छात्रों को सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जैसे CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT और राज्य स्तरीय, ऐसे में एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है। लेकिन सही रणनीति और लक्ष्य बनाकर इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जाए, तो सफलता अवश्य मिल सकती है। यहाँ पर एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ उपाय दिए जा रहे है, जो कुछ इस तरह के है।
समय प्रबंधन पर ध्यान दें
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले समय प्रबंधन का पालन करें, क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय बहुत उपयोगी चीज है। यदि आप एमबीए प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो अध्ययन के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं और उसमे विषयवार अध्ययन करने, अभ्यास करने और टेस्ट लेने का समय तय करें।
परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझें
जैसा की आप जानते ही है की एमबीए प्रोग्राम के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती है, जैसे CAT, XAT, CMAT, GMAT और राज्य स्तरीय आदि। ऐसे में आप इनमे से जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो सबसे पहले उस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझे क्योंकि तैयारी करने के लिए सिलेबस और पैटर्न के बारे में हर वक्त पता होना चाहिए। आप जिस एमबीए प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो एक नोटबुक में परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को नोट कर लें, ऐसा करने से सिलेबस और पैटर्न को तुरंत समझा जा सकता है।
कठिन विषयों पर फोकस करें
यदि आप एमबीए प्रोग्राम के लिए जिस भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इस बात का ध्यान रखें की सबसे ज्यादा उस विषय पर फोकस करना है, जो कठिन हो। आप ऐसे विषयों पर समय बर्बाद न करें, जिनकी तैयारी आसानी से हो सकती है। कठिन विषयों के निरीक्षण करने के लिए मॉक टेस्ट सबसे अच्छा उपाय है। मॉक टेस्ट के माध्यम से कठिन विषय और छात्र की कमजोरी का पता आसानी से चलता है।
पिछले वर्षों के प्रश्न प्रत्रों की मदद लें
एमबीए प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न प्रत्रों की सहायता ली जा सकती है। अपनी तैयारी को मजूबत बनाने और परीक्षा का प्रकार, प्रश्नों के प्रकारों को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें। इंटरनेट और गूगल में एमबीए CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT और राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आसानी से मिल जाएंगे। आप जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग
एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए आप जिस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, उसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अध्ययन और तैयारी कर सकते है। भारत में Byju’s, Unacademy, Udemy, Toppr और अन्य कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जिनकी सहायता से आप CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है।
सही रणनीति और लक्ष्य बनाएं
किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी चीज सही रणनीति बनाना है। कुछ ही एमबीए प्रोग्राम के साथ भी है, इस प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होता है। CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT और राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छात्रों को सबसे पहले सही रणनीति और लक्ष्य तैयार करना चाहिए, फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन, रणनीति और योजना के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना चाहिए।
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्यता और पात्रताएँ
भारत में एमबीए प्रोग्राम के लिए जितने भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते है, उन परीक्षाओं के लिए छात्रों के पास कुछ जरूरी मानदंड होना अनिवार्य है। लेकिन आपको बता दें की जितने भी एंट्रेंस एग्जाम है जैसे CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT, संस्थान-विशिष्ट, राज्य स्तरीय और अन्य परीक्षाएँ, उनमे छात्रों के लिए मानदंड अधिकांश एक सम्मान ही होता है। आइये एमबीए प्रोग्राम के लिए छात्रों के कुछ मानदंड और पात्रताओं, जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता और भाषा के बारे जानते है।
शैक्षणिक योग्यता
- एमबीए प्रोग्राम एंट्रेंस एग्जाम के लिए छात्रों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी प्रोग्राम में स्नातक होना अनिवार्य है।
- एमबीए में प्रवेश के लिए जितने भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होते है, उनको देने के लिए स्नातक में कम से कम 55% अंक होना चाहिए। (आरक्षित वर्ग के छात्रों को अंकों के लिए छूट भी दी जाती है।)
- एमबीए प्रोग्राम के लिए ऐसे छात्र भी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है, जो स्नातक प्रोग्राम में आखरी वर्ष के होते है, लेकिन कॉउंसलिंग प्रक्रिया से पहले स्नातक पूरा हो जाना चाहिए।
आयु सीमा
- एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए छात्रों की आयु सीमा में किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
- हालांकि, किसी-किसी एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में आयु सीमा लागू हो सकती है, वो जानने के लिए आप उस एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच कर सकते है।
राष्ट्रीयता
- एमबीए प्रोग्राम के लिए छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- लेकिन GMAT एमबीए के लिए ऐसा एंट्रेंस एग्जाम है, जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाती है, इस परीक्षा को देकर विदेशी छात्र भी भारत में एमबीए प्रोग्राम कर सकते है।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्नातक की डिग्री
- 12वीं की डिग्री
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट (विदेशी छात्रों के लिए)
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट आकार फोटो
- पिछले कॉलेज की टीसी
एमबीए प्रोग्राम के लिए शीर्ष संस्थान और कॉलेज
- IIM Ahmedabad
- IIM Bangalore
- IIM Kolkata
- IIM Lucknow
- IIM Indore
- Faculty of Management Studies, Delhi University
- National Institute of Industrial Engineering (NITIE), Mumbai
- SP Jain Institute of Management & Research (SPJIMR), Mumbai
- XLRI (Xavier School of Management)
- Great Lakes Institute of Management, Chennai
- NMIMS (Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai)
- Birla Institute of Management Technology (BIMTECH, Greater Noida)
- Management Development Institute, Gurgaon
संबंधित लेख : बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
एमबीए प्रोग्राम के लिए कुछ शीर्ष कोर्स
- MBA in Finance
- MBA in Marketing
- MBA in Human Resources (HR)
- MBA in International Business
- MBA in Information Technology (IT)
- MBA in Business Analytics
- MBA in Healthcare Management
- MBA in Rural Management
- MBA in Supply Chain Management
- MBA in Entrepreneurship
- MBA in Aviation Management
- MBA in Retail Management
- MBA in Power Management
- MBA in Media and Communication
- MBA in Telecom Management
- MBA in Tourism Management
- MBA in Luxury Management
- MBA in Hospitality Management
निष्कर्ष
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में सफलता पाने के लिए सही रणनीति, मेहनत, निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। कई बार अधिकांश छात्र एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में सिर्फ इस वजह से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है, क्योंकि तैयारी के समय छात्र घबरा जाते है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते समय घबराना नहीं है। बाकी हमने इस लेख में तैयारी के तरीके, सिलेबस, पैटर्न, शीर्ष संस्थान व कोर्स और जरूरी पात्रता बता ही दिया है। हम उम्मीद करते है की यह लेख आपके के लिए मददगार जरूर रहा होगा। अंत में हम यही प्रार्थना करते है की इस परीक्षा में आपको सफलता जरूर मिले।
FAQs
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में क्या पूछा जाता है?
जितने भी एमबीए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते है, उन सभी परीक्षाओं में मात्रात्मक योग्यता, व्याख्या विश्लेषण, तार्किक तर्क, निर्णय लेने की क्षमता और गणित विषय के प्रश्न आते है।
MBA के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?
एमबीए प्रोग्राम करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी कोर्स में स्नातक होना जरूरी है।
MBA के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है?
वैसे तो एमबीए प्रोग्राम के लिए भारत में कई तरह की प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती है, लेकिन CAT प्रवेश परीक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है।