BBA Course Details After 12th: अधिकांश छात्र 12वीं के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बीबीए कोर्स करने का प्लान करते हैं। बीबीए एक उच्च स्तरीय स्नातक (Undergraduate) डिग्री कोर्स है। बीबीए को बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है, जो 3 वर्ष का होता है। बीबीए एक बिजेनस सेक्टर से संबंधित डिग्री कोर्स है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद है, जो 12वीं के बाद अपना करियर बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं।
बीबीए कोर्स में छात्रों को व्यवसाय, फाइनेंस, मार्केटिंग, मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित पाठ्यक्रमों को पढ़ाया तथा व्यावहारिक रूप से सिखाया भी जाता है। अगर आप भी 12वीं के बाद मैनेजमेंट और व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो बीबीए कोर्स एक अच्छा विकल्प है। आज आप इस लेख में जानने वाले हैं कि बीबीए कोर्स क्या होता है, और इस कोर्स के लिए योग्यता, फीस, शीर्ष कॉलेज, प्रवेश प्रक्रिया तथा इस कोर्स को करने के फायदे क्या हैं।
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- BBA |
कोर्स प्रकार | स्नातक डिग्री |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट आधारित प्रवेश परीक्षा आधारित |
अवधि | 3 वर्ष |
करियर | बैंकिंग, फाइनेंस, वित्त, मीडिया, विभिन्न सरकारी नौकरियां |
प्रमुख विषय | फाइनेंस, एकाउंटिंग, प्रभावी संचार, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, लागत लेखांकन, ग्लोबल मार्किट |
बीबीए क्या है? (BBA Course Details After 12th in Hindi)
बीबीए यानी (BBA – Bachelor of Business Administration) एक स्नातक स्तर का डिग्री कोर्स है। बीबीए का हिंदी में अर्थ “व्यावसायिक प्रबंधन”(Business Management) होता है। बीबीए कोर्स खास ऐसे छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जो व्यवसाय और मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न प्रकार के कौशलों को विकसित करना चाहते हैं।
बीबीए कोर्स की समय अवधि मुख्य रूप से 3 वर्षों की होती है। बीबीए कोर्स को कुल 6 सेमेस्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। बीबीए कोर्स को करने के लिए छात्रों को पहले प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है, हालांकि भारत में कई ऐसे निजी कॉलेज और संस्थान हैं, जो बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर करते हैं। इस कोर्स में मुख्य रूप से फाइनेंस, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, गणितीय, ह्यूमन रीसॉर्स और मैनेजमेंट जैसे पाठ्यक्रम होते हैं।
बीबीए कोर्स क्यों चुनें?
12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्र स्नातक कोर्स करना पसंद करते हैं, तब अधिकांश छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम और बीसीए जैसे कोर्स चुनते हैं। उन्ही में से कई छात्र स्नातक कोर्स के लिए बीबीए यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को चुनते है। लेकिन जब बात आती है, की बीबीए कोर्स को क्यों चुनना चाहिए, तो नीचे कुछ प्रमुख कारणों का स्पष्टीकरण किया गया है।
बेहतर करियर विकल्प
मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट के क्षेत्र में बीबीए कोर्स की सदैव मांग रही है। बीबीए कोर्स के बाद छात्र बैंकिंग, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, फाइनेंस और आईटी जैसे सेक्टरों में अच्छी सैलरी और बेहतर पैकेज के साथ करियर बना सकते हैं।
निजी और सरकारी क्षेत्रों में जॉब
बीबीए एक स्नातक डिग्री कोर्स है, और इस कोर्स को करने के बाद सरकारी जॉब जैसे रेलवे, बैंकिंग, सिविल सेवा, एसएससी और अन्य क्षेत्रों में जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं निजी क्षेत्र जैसे कॉर्पोरेट, मार्केटिंग और अकाउंटिंग के क्षेत्र में स्टार्टअप करने और विभिन्न नौकरियों के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
एमबीए कोर्स का विकल्प
यदि आप स्नातक कोर्स करने के बाद अपने करियर के लिए उच्च स्तरीय कोर्स एमबीए करना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद बीबीए कोर्स सबसे उपयुक्त है। बीबीए करने के बाद एमबीए कोर्स को करने के लिए आसानी से प्रवेश ले सकते हैं।
विभिन्न कौशलों का विकास
बीबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स छात्रों को न केवल शैक्षणिक डिग्री प्रदान करते हैं, बल्कि उनको व्यक्तिगत विकास, संचार और स्व-प्रबंधन जैसे प्रमुख कौशल भी प्रदान करते हैं। बीबीए कोर्स के बाद दूसरों की बढ़त मार्केटिंग, फाइनेंस, मार्किट की समझ और अन्य कई जरूरी कौशल प्रदान होते है, जो छात्रों को वैश्विक स्तर पर काम करने में सहायता करते हैं।
बीबीए कोर्स समय अवधि
बीबीए कोर्स मुख्य रूप से 3 वर्ष के लिए होता है, और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर आयोजित होते हैं, हालांकि भारत में कई कॉलेज और संस्थान बीबीए कोर्स को तीन सेमेस्टर तक ही सीमित रखते हैं। इस वजह से बीबीए कोर्स की परीक्षाएं तीन वर्षों में 3 बार ही आयोजित की जाती हैं। ऐसे कोर्सों को नॉन सेमेस्टर प्रणाली कोर्स कहा जाता है।
बीबीए कोर्स के प्रकार
बीबीए कोर्स मुख्य रूप से तीन प्रकार के हैं, जो कुछ इस तरह के हैं।
- फुल-टाइम बीबीए (Full-Time BBA)
- पार्ट-टाइम बीबीए (Part-Time BBA)
- डिस्टेंस/ऑनलाइन बीबीए (Distance/Online BBA)
फुल-टाइम बीबीए: फुल-टाइम बीबीए कोर्स का अर्थ है, की छात्र नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेते हैं और इसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से पढ़ाया जाता है।
पार्ट-टाइम बीबीए: यह बीबीए कोर्स उन छात्रों के लिए होता है, जो जॉब या अन्य कार्यों के साथ-साथ बीबीए कोर्स को करना चाहते हैं। पार्ट-टाइम बीबीए कोर्स में छात्रों को कुछ सीमित समय तक ही कक्षाओं में भाग लेना पड़ता है।
डिस्टेंस / ऑनलाइन बीबीए: यह बीबीए कोर्स उन छात्रों के लिए खास डिजाइन किया गया है, जो बीबीए कोर्स डिजिटल माध्यम से करना चाहते हैं। इस कोर्स में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाता है, और परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जाती हैं।
बीबीए कोर्स के लिए पात्रता मानदंड
बीबीए एक स्नातक डिग्री कोर्स है, और इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास जरूरी पात्रताएं होना अनिवार्य है। इस कोर्स से संबंधित प्रमुख पात्रताएं नीचे दिए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- बीबीए कोर्स करने के लिए छात्र को पहले 12वीं पास करना अनिवार्य है।
- 12वीं में छात्र के कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
- बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में गणित व अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होता है।
आयु सीमा (Age Limit)
- बीबीए कोर्स करने के लिए वैसे तो किसी भी तरह की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
- कुछ कॉलेज और संस्थान ऐसे भी है, जो बीबीए कोर्स के लिए छात्रों की आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष तक रखते हैं।
दस्तावेज (Document)
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
- टी. सी. पत्र
बीबीए कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया
बीबीए कोर्स करने के लिए छात्रों को पहले प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। बीबीए कोर्स प्रवेश के लिए हर वर्ष विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों के द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। हालांकि कुछ-कुछ निजी और सरकारी कॉलेज बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर करते हैं। इस कोर्स से संबंधित प्रवेश प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी गई है।
- पहले निश्चित करें, कि बीबीए कोर्स के लिए किस कॉलेज या संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं।
- अब यह पता करें, कि चुने गए कॉलेज या संस्थान में प्रवेश किस माध्यम से होता है। प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर।
- आप जिस कॉलेज या संस्थान में बीबीए कोर्स के लिए प्रवेश लेना चाहते है, तो उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा या मेरिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- प्रवेश परीक्षा में यदि आप सफल हो चुकें, तो अब आप प्रवेश ले सकते हैं।
- वहीं यदि मेरिट लिस्ट में आपका चयन हो गया है, तो अब आप प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीबीए कोर्स का पाठ्यक्रम
बीबीए कोर्स में छात्रों को मुख्य रूप से फाइनेंस, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और मार्केटिंग से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। नीचे प्रमुख पाठ्यक्रमों की सूची गई गई है।
- प्रबंधन से जुड़े विषय (Management Subjects)
- प्रबंधकीय अर्थशास्त्र (Managerial Economics)
- विपणन और बिक्री (Marketing & Sales)
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- अंतर्राष्ट्रीय विपणन (International Marketing)
- ब्रांड प्रबंधन (Brand Management)
- वित्तीय प्रबंधन (Financial Management)
- बैंकिंग और बीमा (Banking & Insurance)
- मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management)
- संगठनात्मक विकास (Organizational Development)
- संचालन प्रबंधन (Operations Management)
- व्यवसाय कानून और नीति (Business Law & Ethics)
- परियोजना प्रबंधन (Project Management)
- कॉर्पोरेट शासन (Corporate Governance)
- सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology IT)
- डेटा विश्लेषण (Data Analytics)
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Business)
बीबीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
भारत में बीबीए कोर्स के लिए कई संगठनों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है। इनमे कुछ परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर और कुछ राज्य स्तरीय होती हैं। बीबीए कोर्स के लिए नीचे कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं।
- IPU CET (Indraprastha University Common Entrance Test)
- CUET (Common University Entrance Test)
- SET (Symbiosis Entrance Test)
- BUMAT (Bharati Vidyapeeth Undergraduate Management Aptitude Test)
- OJEE (Odisha Joint Entrance Examination)
- JMI Entrance Exam (Jamia Millia Islamia University)
- Amity University Entrance Exam
- St. Xavier’s Entrance Exam
- SRM University BBA Entrance Exam
- Christ University Entrance Test
- GSAT (GITAM Science Admission Test)
- Under Graduate Professional Entrance Test (UGPET)
- BHU UET (Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test)
- JNU EE (Jawaharlal Nehru University Entrance Exam)
- MU CET (Mumbai University Common Entrance Test)
शीर्ष बीबीए कॉलेज
भारत में 12वीं के बाद बीबीए कोर्स करने के लिए कुछ शीर्ष कॉलेज और विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं।
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली (Indira Gandhi National Open University, New Delhi)
- शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (Sharda University, Greater Noida)
- पटना विश्वविद्यालय (Patna University)
- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), वेल्लोर (Vellore Institute of Technology, Vellore)
- लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow)
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी (Bundelkhand University Jhansi)
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर (Jaipur National University, Jaipur)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी (Banaras Hindu University (BHU), Varanasi)
- बेंगलुरु विश्वविद्यालय (Bangalore University)
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (Panjab University, Chandigarh)
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Delhi)
- जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर (Jain University, Bangalore)
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (Vardhman Mahavir Open University, Kota)
- एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई (SRM Institute of Science and Technology, Chennai)
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई (Madras Christian College, Chennai)
बीबीए कोर्स फीस
बीबीए कोर्स की फीस इस पर निर्भर करती है, कि आप किस कॉलेज या संस्थान में प्रवेश लेते हैं, साथ ही आप किस प्रकार का बीबीए कोर्स चुनते हैं, जैसे फुल-टाइम, पार्ट-टाइम या ऑनलाइन। भारत में बीबीए कोर्स फीस कुछ इस प्रकार है।
- यदि आप बीबीए कोर्स किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से करना चाहता है, तब बीबीए कोर्स की फीस प्रतिवर्ष 10 हजार से शुरू होकर 45 हजार तक हो सकती है।
- वहीं यदि आप बीबीए कोर्स निजी कॉलेज या संस्थान से करना चाहता है, तब फीस प्रतिवर्ष 20000 से लेकर 1 लाख तक हो सकती है।
फीस की यह जानकारी केवल एक अनुमान है। बीबीए कोर्स की फीस सटीक से पता करने के लिए आप जिस कॉलेज या संस्थान में प्रवेश लेना चाहते है, उसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाँच कर सकते हैं।
बीबीए कोर्स के फायदे
कोई भी कोर्स हो, हर कोर्स के कुछ न कुछ फायदे होते हैं, ठीक उसी तरह बीबीए कोर्स करने के भी निम्न प्रकार के फायदे हैं। यहाँ पर कुछ मुख्य फायदों के बारे में चर्चा की जा रही है।
- बीबीए कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों में करियर के विभिन्न अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
- बीबीए कोर्स के दौरान छात्रों को मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग और कॉर्पोरेट से संबंधित विभिन्न एक्टिविटीज और निम्न कौशलों का ज्ञान प्राप्त होता है।
- बीबीए कोर्स करने के बाद छात्रों को विभिन्न कंपनियों में शुरुआत से ही अच्छी सैलरी के साथ जॉब के अवसर मिल सकते हैं।
- बीबीए एक ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद छात्रों में इतनी काबिलियत हो जाती है, की वो खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
- शीर्ष कॉलेजों से बीबीए कोर्स करने के बाद उस डिग्री की मान्यता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होती है, जिससे छात्र बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
बीबीए के बाद क्या करें?
- एमबीए स्नाकोत्तर कोर्स (MBA)
- चार्टर्ड एकाउंटेंट
- सरकारी नौकरी की तैयारी जैसे, रेलवे, बैंकिंग, सिविल सेवा और एसएससी आदि।
- विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स जैसे ( डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंशियल एनालिसिस और डाटा साइंस में पीजी)
- खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
- ह्यूमन रिसोर्स (HR) के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।
बीबीए के बाद करियर विकल्प
बीबीए कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। नीचे कुछ करियर विकल्प दिए जा रहे हैं।
- फाइनेंस और अकाउंटिंग
- मार्केटिंग और सेल्स
- Entrepreneurship
- डिजिटल मार्केटिंग
- यात्रा एवं पर्यटन मैनेजर
- अकाउंट मैनेजर
- डेटा एनालिटिक्स
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
निष्कर्ष
जो छात्र व्यवसाय और मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते है, और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो उनके लिए बीबीए एक बेहतर कोर्स है। यह कोर्स न केवल छात्रों को शैक्षणिक स्तर पर डिग्री प्रदान करता है, बल्कि संचार कौशल, लीडरशिप कौशल और मैनेजमेंट से जुड़े कौशलों को मजबूत करने का कार्य भी करता है। यदि आप कॉर्पोरेट के क्षेत्र में अपना करियर सुरक्षित करना चाहते हैं, तो बीबीए कोर्स एक बेहतर विकल्प है।
कुछ संबंधित प्रश्न: FAQs
BBA के लिए 12th में कौन से विषय चाहिए?
बीबीए कोर्स के लिए अधिकांश कॉलेजों और संस्थानों में गणित और अंग्रेजी विषय की मांग रहती है। इसलिए बीबीए कोर्स करने के लिए 12वीं में गणित और अंग्रेजी विषय जरूर चुनें।
12 वीं के बाद बीबीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
12वीं के बाद बीबीए में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को पहले विभिन्न कॉलेजों के द्वारा आयोजित की होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेना होता है, हालांकि कुछ निजी कॉलेज और संस्थान ऐसे भी होते है, जो बीबीए कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं।
बीबीए करके कौन सी जॉब मिल सकती है?
बीबीए कोर्स करने के बाद सरकारी और निजी दोनों की क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिल सकते हैं। सरकारी जॉब्स जैसे रेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी, एसएससी और अन्य सरकारी जॉब मिल सकती हैं, तो वहीं निजी क्षेत्रों में आप मार्केटिंग, अकाउंटिंग, सेल्स और मैनेजमेंट से जुड़ी जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।