Best Course After 12th in Hindi : स्कूल के दिनों में अधिकांश छात्र लगभग एक ही सपना देखते हैं कि उनका भविष्य बेहतर हो और उनके पास एक अच्छा करियर विकल्प हो। जब छात्रों की 12वीं की पढ़ाई समाप्त हो जाती है, तब ऐसी परिस्थिति का होना और भी समान्य है। क्योंकि अधिकांश छात्रों को पता ही नहीं होता है कि भविष्य में बेहतर करियर के लिए उन्हें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए और सही जानकारी न होने के कारण अधिकतर छात्र बिना सोचे-समझे किसी ऐसे कोर्स का चयन कर लेते हैं, जिसका भविष्य में कोई विस्तार ही नहीं होता है।
12वीं की बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, यह समस्या अधिकतर छात्रों को परेशान करती है। 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए, यह सवाल छात्रों की योग्यता, रूचि और 12वीं में चुनें गए विषयों पर निर्भर होता है। आज इस लेख में हम 12वीं के बाद भविष्य के लिए कुछ प्रमुख लोकप्रिय कोर्सों को विस्तार से वर्णन करने वाले हैं। लेख में जितने भी कोर्सों का वर्णन किया जाएगा, वह सभी कोर्स वर्तमान समय की स्थिति और भविष्य में बेहतर करियर के अनुसार होंगे।
12वीं के बाद क्या करना चाहिए?
एक छात्र की 12वीं होने के बाद सबसे ज्यादा समस्या यह समझने में होती है कि उन्हें 12वीं के बाद क्या करना चाहिए। जब छात्रों के 12वीं के नतीजे आ जाते हैं, तब अधिकांश छात्र यही सोचते है की अब आगे क्या करना चाहिए। मुख्यतः 12वीं के बाद अधिकांश छात्र स्नातक कोर्स करना पसंद करते हैं। स्नातक कोर्स में भी छात्र सबसे ज्यादा बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे कोर्सों को करना पसंद करते हैं।
12वीं के बाद क्या करना चाहिए, यह प्रश्न छात्रों की योग्यता, रूचि और उनके करियर विकल्प पर निर्भर होता है। सबसे पहले छात्रों को अपनी योग्यता, रूचि और करियर विकल्प को समझना चाहिए। एक छात्र को सबसे पहले यह जानना जरूरी है की उसे किस क्षेत्र में रूचि है और वह भविष्य में क्या बनना चाहता है, क्योंकि वैसे तो 12वीं के बाद किए जाने वाले कोर्स निम्न प्रकार के हैं। इसलिए यदि आप एक 12वीं उत्तीर्ण छात्र है और समझ नहीं पा रहे हैं की अब आगे कौन सा कोर्स करें, तो सबसे पहले आप अपनी योग्यता, रूचि और अपने करियर समझें।
Best Course After 12th in Hindi | 12वीं के बाद सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?
सही करियर और बेहतर भविष्य के लिए सही कोर्स चुनना छात्रों के लिए सबसे ज्यादा अनिवार्य है। क्योंकि बिना किसी सोच विचार के कोर्स का चयन करना, छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकता है। मुख्य रूप से औसतन छात्र 12वीं में आर्ट्स, कॉमर्स व विज्ञान वर्ग के विषयों को चुनते हैं और 12वीं में अपने चुने हुए वर्ग व विषय के अनुसार की कोर्स को चुनते हैं।
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है और छात्रों को कौन सा चुनना चाहिए, यह समस्या मुख्यतः छात्रों की योग्यता, रूचि और उनके करियर विकल्प पर निर्भर होता है। यहां नीचे 12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ प्रमुख लोगप्रिय कोर्सों का वर्णन किया जा रहा है। यह सभी कोर्स विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों के अनुसार दिए जा रहे हैं।
इंजीनियरिंग कोर्स (विज्ञान गणित के छात्रों के लिए)
इंजीनियरिंग कोर्स 12वीं के बाद किए जाने वाला सबसे लोगप्रिय कोर्स है। इंजीनियरिंग एक तकनीकी कोर्स है, जिसे बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) कहा जाता है। यह चार वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 12वीं के बाद सबसे पहले जेईई मेन और जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में अच्छे रैंक लाना पड़ता है। इस कोर्स में निम्न तरह के ट्रेड होते हैं, जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी और केमिकल आदि।
छात्रों को इनमे से किसी एक ट्रेड को चुनकर उसमे इंजीनियरिंग कोर्स करना होता है। 12वीं के बाद अच्छे करियर और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह कोर्स सबसे अच्छा माना जाता है। इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, सिविल और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
MBBS कोर्स (विज्ञान बायोलॉजी के छात्रों के लिए)
MBBS भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्सों में से एक है। MBBS एक स्नातक मेडिकल डिग्री कोर्स है और यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो 12वीं बायोलॉजी विषय में उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स को करने में लगभग 5.5 वर्ष का समय लगता है। MBBS कोर्स करने के लिए छात्रों 12वीं के बाद सबसे पहले NEET प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है।
इस कोर्स में छात्रों को मुख्य रूप से मेडिकल से संबंधित एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी, सर्जरी और फार्माकोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाता है। 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए MBBS कोर्स एक अच्छा विकल्प है।
संबंधित लेख : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
बीसीए कोर्स (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन)
बीसीए यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स 12वीं के बाद किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय कोर्सों में है। इस कोर्स को 12वीं के बाद किसी भी वर्ग के छात्र कर सकते हैं। यह कोर्स मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए बना है, जो 12वीं के बाद अपना करियर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देना होता है, हालांकि किसी-किसी कॉलेज और संस्थानों में इस कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। बीसीए कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, साइबर सुरक्षा, वेबसाइट डेवलपमेंट, डेटा साइंस, मोबाइल ऐप डेवलपर और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
संबंधित लेख : बीसीए क्या होता है और कैसे करें?
CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) कोर्स
सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सों में से एक है। यह कोर्स फाइनेंस, अकाउंटिंग और मैनेजमेंट से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स है। 12वीं के बाद जो छात्र बैंकिंग, टैक्स, मल्टीनेशनल कंपनियों, रिजर्व बैंक और एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की चाह रखते हैं, उनके लिए सीए कोर्स बहुत ही अच्छा है। इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है और इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में 12वीं के सभी वर्ग के छात्र भाग ले सकते हैं।
सीए कोर्स में छात्रों को मुख्य रूप से एडवांस अकाउंटिंग, मैनेजमेंट अकाउंटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स, स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस जैसे पाठ्यक्रमों का ज्ञान दिया जाता है। यह कोर्स मुख्यतः 4-5 वर्ष का होता है और इस कोर्स को करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंकिंग, रिजर्व बैंक, टैक्स डिपार्टमेंट और टैक्स कंसल्टेंसी विशेषज्ञ के क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
एलएलबी (LLB) कोर्स
12वीं के बाद अधिकांश छात्र एलएलबी कोर्स करना पसंद करते है। एलएलबी यानी (बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) कोर्स कानून से संबंधित स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स की अवधि मुख्य रूप से 5 वर्ष की होती है, लेकिन जो छात्र स्नातक पूरा करने के बाद एलएलबी कोर्स करते है, उनके लिए सिर्फ 3 वर्ष के लिए होता है। यह कोर्स कानून, सिविल लॉ, कॉर्पोरेट लॉ और अपराधिक नियमों से संबंधित है। 12वीं के बाद इस कोर्स को सभी वर्ग के छात्र कर सकते हैं। एलएलबी कोर्स करने के बाद आप वकील, जज, लॉ अध्यापक और सिविल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट) कोर्स
जो छात्र 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते है, उनके लिए बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनजमेंट) कोर्स बेहतर विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है और इस कोर्स को 12वीं के बाद किसी भी वर्ग के छात्र आसानी से कर सकते हैं। बीएचएम कोर्स में छात्रों को ग्राहक सर्विस, होटल संबंधी, खाद्य पदार्थ प्रोडक्शन और होटल कानून जैसे पाठ्यक्रमों का ज्ञान दिया जाता है।
संबंधित लेख : BHM कोर्स क्या है?
बीएससी आईटी (बैचलर ऑफ साइंस इन सूचना प्रौद्योगिकी) कोर्स
बीएससी आईटी जिसे बैचलर ऑफ साइंस इन सूचना प्रौद्योगिकी कहा जाता है, यह कोर्स 12वीं के बाद किए जाने वाला 3 वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स है। 12वीं के बाद जो छात्र कंप्यूटर विज्ञान, प्रोग्रामिंग भाषा, सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बीएससी आईटी बेहतर कोर्स विकल्प है। बीएससी आईटी कोर्स करने के लिए 12वीं के बाद प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है और परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करके शीर्ष कॉलेज और संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।
बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स
12वीं के बाद जिन छात्रों का सपना बिजनेस से संबंधित कोर्स करना होता है, उन छात्रों के लिए बीबीए यानी बैचलर ऑफ बिजेनस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स बेहतर विकल्प है। बीबीए कोर्स 3 वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसमे छात्रों को मुख्यतः फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और विभिन्न प्रकार के मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाता है। बीबीए कोर्स करने के लिए छात्रों को 12वीं के बाद सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है, हालांकि कुछ कॉलेज और संस्थान मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
संबंधित लेख : बीबीए कोर्स क्या होता है?
बैचलर ऑफ डिजाइन (B. Des) कोर्स
यदि आप ऐसे छात्र जो डिजाइन, आर्ट्स, फैशन और ग्राफिक में रूचि रखते है और अपनी रूचि से संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स अच्छा विकल्प है। यह कोर्स चार वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसको करने के लिए छात्रों को सबसे पहले 12वीं पास करना होता है और प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को फैशन डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन और गेम डिजाइन जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स करने के बाद आप मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की डिजाइनिंग और एनिमेशन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स (बायोलॉजी के छात्र)
मेडिकल क्षेत्र में नर्स के रूप में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स बेहतर विकल्प है। बीएससी नर्सिंग 4 वर्ष का स्नातक डिग्री कोर्स है। यह कोर्स मेडिकल में मरीजों की देखभाल करने और नर्सिंग से संबंधित होता है। 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेना पड़ता है। इस कोर्स में छात्रों को चिकित्सा-शल्य नर्सिंग, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, स्वास्थ्य नर्सिंग और मेडिकल से जुड़ी अन्य विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप नर्स मैनेजर, समुदाय स्वास्थ्य नर्स, नर्सिंग सुपरवाइज़र, सामाजिक सेवाओं, रजिस्टर्ड नर्स और नर्स एजुकेटर के रूप में बेहतर करियर बना सकते हैं।
नोट : अभी तक जितने भी कोर्सों का वर्णन किया गया है, सभी कोर्स 12वीं के बाद किए जाने वाले प्रमुख लोकप्रिय कोर्सों में से हैं। इस लेख में अब आगे कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और कुछ शीर्ष प्रोफेशनल कोर्स दिए जा रहे हैं। इन कोर्सों के प्रकार कुछ इस प्रकार के हैं।
12वीं के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स
अधिकांश छात्र 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना पसंद करते है। डिप्लोमा कोर्स ऐसे कोर्सों को कहा जाता है, जिनकी समय अवधि मुख्य रूप से 1-2 वर्ष तक की होती है। डिप्लोमा कोर्स विभिन्न क्षेत्रों के उपयोग से निम्न प्रकार के होते हैं, जैसे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, शिक्षा क्षेत्रीय डिप्लोमा कोर्स और आईटी से संबंधित डिप्लोमा कोर्स आदि। नीचे कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं, जो निम्न प्रकार के हैं।
इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स
इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा कोर्स विभिन्न प्रकार के हैं।
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma in Civil Engineering)
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Diploma in Electronics & Communication)
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Mechanical Engineering)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Diploma in Computer Science & Engineering)
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Electrical Engineering)
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Diploma in Automobile Engineering)
- डिप्लोमा इन आईटी (Diploma in IT)
मेडिकल क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स
नीचे कुछ प्रमुख मेडिकल क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं।
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Lab Technology)
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी (Diploma in Physiotherapy)
- डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in Pharmacy)
- डिप्लोमा इन नर्सिंग (Diploma in Nursing)
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी (Diploma in Radiology)
- डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी (Diploma in Operation Theatre & Anesthesia Technology)
- डिप्लोमा इन न्यूरो टेक्नोलॉजी (Diploma in Neuro Technology)
- डिप्लोमा इन मेडिकल एक्स-रे टेक्निशियन (Diploma in Medical X-Ray Technician)
- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर (Diploma in Rural Health Care)
- डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (Diploma in Dialysis Technology)
- डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Imaging Technology)
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित नीचे कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्स दिए जा रहे हैं।
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (Diploma in Computer Science)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma in Computer Applications – DCA)
- डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग (Diploma in Graphic Designing)
- डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Diploma in Artificial Intelligence – AI)
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Diploma in Software Engineering)
- डिप्लोमा इन क्लाउड कंप्यूटिंग (Diploma in Cloud Computing)
- डिप्लोमा इन मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Diploma in Mobile App Development)
- डिप्लोमा इन हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Diploma in Hardware & Networking)
- डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी (Diploma in Cyber Security)
- डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग (Diploma in Web Designing)
- डिप्लोमा इन डेटा साइंस (Diploma in Data Science)
मैनेजमेंट क्षेत्र में प्रमुख डिप्लोमा कोर्स
नीचे कुछ मैनेजमेंट से संबंधित डिप्लोमा कोर्स दर्शाए गए हैं।
- डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (Diploma in Business Management – DBM)
- डिप्लोमा इन फाइनेंस मैनेजमेंट (Diploma in Financial Management – DFM)
- डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Diploma in Human Resource Management)
- डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट (Diploma in Operations Management)
- डिप्लोमा इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (Diploma in Hotel & Hospitality Management – DHM)
- डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (Diploma in Logistics & Supply Chain Management)
- डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट (Diploma in International Business Management)
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in Event Management)
- डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (Diploma in Marketing Management)
12वीं बाद कुछ शीर्ष डिप्लोमा कोर्स
12वीं के बाद किए जाने वाले शीर्ष डिप्लोमा कोर्स कुछ इस प्रकार के हैं।
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing)
- डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन (Diploma in Food Production)
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (Diploma in Travel & Tourism Management)
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (Diploma in Fashion Designing)
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Diploma in Journalism & Mass Communication)
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (Diploma in Banking & Finance)
- डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education)
12वीं के बाद प्रमुख सर्टिफिकेट कोर्स
यदि आप 12वीं के बाद जल्दी करियर बनाना चाहते है, लेकिन न स्नातक कोर्स करना चाहते है और न ही डिप्लोमा कोर्स, तो आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स ऐसे कोर्सों को कहा जाता है, जिनकी अवधि लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। सर्टिफिकेट कोर्स करने का मुख्य फायदा यह भी होता है कि आप इस कोर्स के साथ-साथ स्नातक व डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यहां पर 12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ मुख्य सर्टिफिकेट कोर्सों को दर्शाया जा रहा है।
- सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग (Certificate in Web Designing)
- सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी (Certificate in Cyber Security)
- सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Certificate in Computer Applications – CCA)
- सर्टिफिकेट इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Certificate in Artificial Intelligence – AI)
- सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट (Certificate in Business Management)
- सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Certificate in Medical Lab Technology)
- सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग (Certificate in Digital Marketing)
- सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग (Certificate in Graphic Designing)
- सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग (Certificate in Fashion Designing)
- सर्टिफिकेट इन होटल मैनेजमेंट (Certificate in Hotel Management)
- सर्टिफिकेट इन कंटेंट राइटिंग (Certificate in Content Writing)
निष्कर्ष
12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है, यह सवाल छात्रों की योग्यता, रूचि और उनके भविष्य पर निर्भर होता है। शिक्षा के क्षेत्र में जितने भी कोर्स है, उन सभी कोर्सों का अपना एक पहलू है। सभी कोर्स हर क्षेत्रों के अनुसार डिजाइन किए गए हैं। आप 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहते है, यह आपकी रूचि और योग्यता पर निर्भर है, बाकी इस लेख में आप सभी क्षेत्रों के अनुसार कोर्सों को समझ ही चुके होंगे की आपको कौन सा कोर्स चुनना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं की आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
कुछ संबंधित प्रश्न : FAQs
12th के बाद सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, यह आपकी रूचि, योग्यता और करियर पर निर्भर करता है। 12वीं के बाद किसी भी कोर्स को चुनने से पहले आप अपनी योग्यता और रूचि को पहचानें, की आप किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
12वीं के बाद भविष्य के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?
12वीं के बाद भविष्य के अनुसार मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनजेमेंट और आईटी से संबंधित कोर्स सबसे अच्छे हैं।
12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
12वीं साइंस के बाद बीटेक, बीएससी, आईटी, बीसीए और मेडिकल से संबंधित कोर्स सबसे अच्छे कोर्स हैं।