डिजिटल स्किल क्या है और कैसे सीखें | Digital Skills Kya Hota Hai

Digital Skills Kya Hota Hai- क्या आप जानते है कि आज की इस आधुनिक दुनिया में हर काम को डिजिटल तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल स्किल एक ऐसी क्षमता है जिसके अंतर्गत कई तरह की कला होती है। अगर साफ-साफ शब्दों में कहा जाए तो डिजिटल स्किल एक ऐसा ज्ञान है, जो व्यक्तिगत और तकनीकी दोनों ही क्षेत्र में उपयोगी होता है। एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि दुनिया भर में लोग डिजिटल तरीकों को अपना रहें है, उदाहरण के लिए- हॉस्पिटल में कंप्यूटर तकनीकी, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन सामान की डिलीवरी और अन्य डिजिटल सुविधा आदि।

जब हम अपने आसपास किसी कार्य को डिजिटल तरीके से होते हुए देखते है, तब हमारे मन में एक प्रश्न जरूर आता है कि इस व्यक्ति ने इस डिजिटल कार्य को कैसे सीखा होगा। डिजिटल कार्य सीखने की कला को डिजिटल स्किल कहा जाता है। आज के इस लेख में हम बताने वाले है कि डिजिटल स्किल क्या है और कैसे सीखें। आप डिजिटल स्किल के प्रकार और उनको सीखने के तरीकों को विस्तार से जानेंगे।

Digital Skills Kya Hota Hai

Table of Contents

डिजिटल स्किल क्या है?

डिजिटल स्किल एक ऐसी कला है, जो डिजिटल रूप से कार्य करने की शक्ति प्रदान करती है। डिजिटल स्किल एक ऐसा कौशल है जिसमे कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, ईमेल, मार्केटिंग, इंटरनेट और एप्लिकेशन का सही से प्रयोग करना होता है। डिजिटल स्किल का प्रयोग आज के युग में हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे, पढ़ाई, व्यवसाय और अन्य कार्य। डिजिटल स्किल न केवल रोजगार प्रदान करता है बल्कि आत्मनिर्भर बनने का माध्यम भी है।

डिजिटल स्किल में मुख्य रूप से ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, डाटा साइंस और इंटरनेट का सही से प्रयोग करना आदि तरह के कार्य होते है।

डिजिटल स्किल्स की परिभाषा क्या है?

डिजिटल स्किल की परिभाषा सीधे-सीधे शब्दों में उन कौशल और क्षमताओं से है जो किसी कार्य को डिजिटल तरीके से करना सिखाता हो। डिजिटल स्किल के अंतर्गत ईमेल भेजना, इंटरनेट में किसी महत्वपूर्ण जानकारी को खोजना , सोशल मीडिया में मार्केटिंग करने के तरीके ढूंढ़ना आदि तरह के कार्य होते है।

डिजिटल कौशल क्यों महत्वपूर्ण है?

डिजिटल कौशल आज के समय में इसलिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में यह व्यक्ति को किसी कार्य को डिजिटल तरीके से करना सिखाती है। डिजिटल कौशल व्यक्ति को सिर्फ कौशल ही नहीं सिखाती है बल्कि रोजगार के नए-नए अवसर भी प्रदान करती है। रोजगार के क्षेत्र में जैसे कि मार्केटिंग करना, SEO करना, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया में मार्केटिंग करना आदि तरह के कार्य होते है। तेजी से बदलती इस दुनिया में डिजिटल कौशल इसलिए भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह विकासशील देशों को डिजिटल रूप से अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद भी करता है।

डिजिटल स्किल्स कितने प्रकार के होते हैं?

Digital Skills Kya Hota Hai

आज के समय में कई तरह की डिजिटल स्किल्स है, जिनको सीखा जा सकता है। किन्तु एक शुरूआती व्यक्ति को किसी ऐसी स्किल को सीखना शुरू करना चाहिए, जिसको वह आसानी से समझ सकें। यहां पर हम शुरूआती लोगों के लिए 12 डिजिटल स्किल्स के प्रकार बताने जा रहे है, जो कुछ इस प्रकार की है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO का मुख्य उद्देश्य वेबसाइट की रैंकिंग को सुधारना होता है। SEO का प्रयोग मुख्य रूप से वेबसाइट की स्पीड, सर्च रैंकिंग और ट्रैफिक पर फोकस करने के लिए किया जाता है। SEO में आमतौर पर से दो जगहों पर काम किया जाता है ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO आदि।

ऑन-पेज SEO

इस SEO में वेबसाइट की फोटो, कीवर्ड, टैग्स, संरचना को बेहतर बनाने का कार्य किया जाता है।

ऑफ-पेज SEO

ऑफ पेज SEO में वेबसाइट की स्पीड, बैकलिंक्स और सर्च रैंकिंग पर काम किया जाता है।

SEO स्किल से आप वेबसाइट को गूगल पर अच्छे तरीके से रैंक कर सकते है, ऐसा करने से वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ता है

बेसिक कंप्यूटर स्किल्स (Basic Computer Skills)

बेसिक कंप्यूटर स्किल में कंप्यूटर का सही से प्रयोग करने का ज्ञान दिया जाता है। इस स्किल के अंतर्गत आप कंप्यूटर को प्रयोग करने के साथ-साथ Microsoft Word, Excel, डाटा एंट्री, स्प्रेडशीट्स और Google Docs को कैसे प्रयोग किया जाता है इन सभी के बारे में सीख सकते है।

वर्ड प्रोसेसिंग

मिक्रोसॉफ़्ट वर्ड सॉफ्टवेयर से किसी भी तरह के दस्तावेज को बनाया जा सकता है।

स्प्रेडशीट्स

इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके किसी भी तरह को डाटा को एकत्रित किया जा सकता है, जिसे डाटा एंट्री भी कहते है।

ईमेल

ईमेल का प्रयोग सबसे ज्यादा सन्देश भेजने और मार्केटिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। ईमेल अकाउंट को (Gmail, Yahoo) जैसे सॉफ्टवेयर में बनाया जाता है।

इंटरनेट ब्राउजर

इंटरनेट ब्राउजर में किसी भी सर्च इंजन जैसे Google और Yahoo का प्रयोग करके तरह-तरह की जानकारी सर्च के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

ग्राफिक्स और डिजाइनिंग (Graphics and Designing)

ग्राफिक्स की जरूरत आज के समय में सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है जिनको अपने व्यवसाय मार्केटिंग के लिए बैनर, पोस्टर और अन्य डिजाइन की जरूरत होती है। ग्राफिक्स और डिजाइनिंग सीखने के लिए कई तरह के टूल उपलब्ध है।

Canva

Canva सॉफ्टवेयर के प्रयोग से सरल और आसानी से फोटो, बैनर, पोस्टर को तैयार किया जा सकता है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसको बहुत ही आसानी से सीखा जा सकता है।

Adobe Photoshop और Illustrator

इन दोनों सॉफ्टवेयर की मदद से लोगो डिजाइन, उच्च ग्राफिक्स आदि तरह का कार्य किए जाते है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसी स्किल है, जिसका प्रयोग अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए किया जाता है। अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करने के लिए आज के समय सबसे ज्यादा प्रयोग सोशल मीडिया का किया जा रहा है। सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखने के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म उपलब्ध है।

LinkedIn

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हम अपने व्यवसाय की नेटवर्किंग और ब्रांडिंग कर सकते है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म में अपने कार्य के लिए लोगों को भी ढूंढ सकते है।

Facebook और Instagram

आज के समय में Facebook, Instagram ये दो ऐसे प्लेटफॉर्म है जिनका प्रयोग सबसे ज्यादा मार्केटिंग के लिए किया जाता है। इन प्लेटफॉर्म में पोस्ट, प्रचार और विज्ञापन आदि तरह के कार्य किए जा सकते है।

Telegram

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे सबसे ज्यादा मार्केटिंग ग्रुप बनाकर किया जाता है।

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Mobile App Development)

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट बहुत बड़ी डिजिटल स्किल है। इस स्किल को सीख लेने से आप मोबाइल में प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयर को बनाना सीख लेते है। मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कौशल सीखने के लिए कुछ इस तरह की स्किल आना जरूरी है।

Android (Java Programming Language)

यदि आप एंड्राइड प्लेटफॉर्म के लिए ऐप बनाना चाहते है तो आपको जावा प्रोग्रामिंग भाषा सीखना होगा। इस भाषा को सीखने के बाद आप एंड्राइड ऐप सॉफ्टवेयर आसानी से बना सकते है।

IOS (Swift Programming Language)

अगर यदि आप IOS Apple प्लेटफॉर्म के लिए ऐप बनाना चाहते है, तो उसके लिए आपको Swift प्रोग्रामिंग भाषा सीखना होगा। उसके बाद आप IOS Apple प्लेटफॉर्म के लिए ऐप सॉफ्टवेयर बना सकते है।

Flutter, React Native

यह एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसको सीखने के बाद आप Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए ऐप बना सकते है।

वेब डेवलपमेंट (Web Development)

वेब डेवलपमेंट आज के समय में सबसे बड़ी डिजिटल स्किल है क्योंकि किसी भी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है। इस स्किल को सीखने के बाद आप एक वेबसाइट डेवलपर बन सकते है। इस स्किल को सीखने के लिए कुछ चीजों का ज्ञान को बहुत जरूरी होता है।

WordPress

WordPress एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से बहुत आसानी और कम समय में किसी भी तरह की वेबसाइट को तैयार किया जा सकता है। जैसे ब्लॉग, समाचार, व्यवसाय और ई-कॉमर्स आदि।

HTML, CSS, JavaScript

HTML, CSS, JavaScript ये तीनो एक तरह की भाषा होती है, जिनके प्रयोग से किसी भी वेबसाइट के फ्रंट-एंड को बनाया जाता है। फ्रंट-एंड किसी भी वेबसाइट का मुख्य पार्ट होता है।

PHP, Node.js

यह एक प्रोग्रामिंग भाषा होते है, जिनकी सहायता से वेबसाइट के बैक-एंड को बनाया जाता है।

कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)

कंटेंट मार्केटिंग में ऐसे कंटेंट को बनाना होता है जो प्रचार के लिए प्रयोग हो सके ताकि यह दर्शको तक आसानी से पहुंच सके। कंटेंट मार्केटिंग करने तथा सीखने के कई तरीके है।

ब्लॉग लेखन

एक अच्छे ब्लॉग लेख के माध्यम से दर्शकों तक अपना प्रचार पहुंचाया जा सकता है।

विडिओ कंटेंट

विडिओ कंटेंट की सहायता से आप अपने दर्शकों तक अपना सन्देश आसानी से पंहुचा सकते है।

ईमेल कंटेंट

ईमेल कंटेंट में आप अपना सन्देश लिखकर किसी को भी भेज सकते है।

कोडिंग और प्रोग्रामिंग (Coding and Programming)

डिजिटल स्किल में कोडिंग और प्रोग्रामिंग सबसे बड़ी स्किल होती है। क्योंकि कोडिंग और प्रोग्रामिंग स्किल सीखने से सॉफ्टवेयर, ऐप और वेबसाइट को बनाया जा सकता है। कोडिंग कई तरह की होती है और हर सॉफ्टवेयर के लिए अलग-अलग तरह की कोडिंग होती है जो कुछ इस प्रकार से है।

Python

इस Python कोडिंग को सीखने के बाद आप मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, गेम डिजाइन और वेब आदि सब सीख सकते है।

Java

इस भाषा का प्रयोग मुख्य रूप से एंड्राइड ऐप सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जाता है।

C++

C++ प्रोग्रामिंग का प्रयोग सबसे ज्यादा गेम बनाने के लिए किया जाता है। इस प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने के बाद आप 2D और 3D दोनों तरह के गेम बना सकते है।

साइबर सुरक्षा (Cyber Security)

साइबर सुरक्षा की जरूरत आज के समय में हर कंपनी को होती है। क्योंकि साइबर सुरक्षा का उद्देश्य हैकरों से डाटा को बचाना, नेटवर्क की सुरक्षा करना और वेबसाइट को सुरक्षित रखा होता है। साइबर सुरक्षा सीखने के लिए निम्र तरह की स्किल होती है।

डाटा सुरक्षा

जब कोई हैकर किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करता है तो वह सबसे पहले उसका डाटा लीक करता है।

नेटवर्क सुरक्षा

नेटवर्क सुरक्षा में वेबसाइट में निगरानी रखने और नेटवर्क को सुरक्षित रखने का कार्य किया जाता है।

वायरस से बचाव

आज के समय में बहुत से हैकर दूसरों की साइट में वायरस भेजने का कार्य करते है, एक साइबर सेक्योरिटी का कार्य वेबसाइट को वायरस से बचाना होता है।

साइबर सुरक्षा स्किल सीखने के लिए व्यक्ति के पास नेटवर्किंग और सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्चुअल मशीन, C, C++, PHP, Java और python जैसे प्रोग्रामिंग भाषा, इसके अलावा क्लाउड सुरक्षा, AI और ब्लॉकचेन सुरक्षा का ज्ञान होना अति आवश्यक है।

संबंधित लेख : टाइम मैनेजमेंट स्किल क्या है और कैसे सीखें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (Machine Learning)

आज के समय में तेजी से बदलती इस दुनिया में AI और मशीन लर्निंग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। AI और मशीन लर्निंग का प्रयोग डेटा के विश्लेषण और स्वचालन के लिए बहुत उपयोगी होता है। AI और मशीन लर्निंग सीखने के लिए Python, C# और Java जैसी प्रोग्रामिंग भाषा आनी चाहिए।

AI और मशीन लर्निंग

AI के प्रयोग से डेटा को सुरक्षित रखना तथा उनका विश्लेषण करना आदि। इसके अलावा मशीन लर्निंग के प्रयोग से भविष्य में होने वाली गतिविधियों का पता किया जाता है।

TensorFlow और Keras

इन दोनों का प्रयोग AI और मशीन लर्निंग मॉडल को तैयार करने के लिए किया जाता है।

ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग (Online Education and E-Learning)

आज के युग में सबसे ज्यादा डिजिटल विकास ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग के क्षेत्र में हो रहा है। ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग डिजिटल स्किल सीखने के मुख्य रूप है। ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म उपलब्ध है।

Online Tools

ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए आज के समय में कई तरह के टूल्स उपलब्ध हो गए है जैसे Google Meet और Zoom आदि।

Moodle और Coursera

Moodle, Coursera ये दोनों ऐसे प्लेटफॉर्म है जहाँ पर डिजिटल तरीके से पाठ्यक्रम को तैयार किया जा सकता है और छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दिया जा सकता है।

ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

ईमेल मार्केटिंग एक ऐसी स्किल है जिसको सीखने के बाद ईमेल के माध्यम से प्रचार, कंटेंट भेजना, लोगों से बातचीत करना और अन्य संदेशों को एक दूसरे तक पहुंचाया जा सकता है। ईमेल मार्केटिंग में कई तरह के कार्य होते है।

ईमेल लिस्ट तैयार करना

जब एक बार में कई लोगों को ईमेल के द्वारा सन्देश भेजना होता है, तब सबसे पहले ईमेल लिस्ट बनाना पड़ता है।

ईमेल कंटेंट बनाना

ईमेल कंटेंट उस सन्देश को कहा जाता है, जो ग्राहकों तक ईमेल के द्वारा पंहुचाया जाता है। ईमेल कंटेंट लोगों की रूचि के अनुसार होना चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस आधुनिक युग में डिजिटल स्किल्स जीवन में सफलता पाने के चाभी बन गई है। डिजिटल स्किल सीखने से न सिर्फ वर्तमान समय में रोजगार मिल सकता है बल्कि जीवन के व्यक्तिगत विकास के लिए भी बहुत लाभकारी है। इस लेख में हमने आपके साथ 12 डिजिटल स्किल्स के प्रकारों को विस्तार से साझा किया है साथ ही हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए 12 डिजिटल स्किल जरूर समझ में आए होंगे।

FAQs

नई स्किल कैसे सीखें?

अगर आप किसी नई स्किल को सीखना चाहते है तो सबसे पहले आप उस स्किल को अच्छे से समझे और उस पर विचार करें। नई स्किल सीखने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है कि उस स्किल का भविष्य में क्या स्कोप रहने वाला है।

स्किल कोर्स का क्या मतलब है?

स्किल कोर्स का मतलब होता है कि आप ऐसे कोर्स को करना चाहते है जो सीखने योग्य हो। जैसे कि ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और डिजिटल मार्केटिंग आदि।

स्किल का अर्थ हिंदी में क्या होता है?

स्किल का अर्थ हिंदी में “कौशल” होता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Comment