SBI Clerk Exam ki Taiyari Kaise Kare- भारत में अधिकतर हर छात्र का सपना होता है कि वो अपने करियर के लिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सरकारी नौकरी की तैयारी करे। वैसे तो भारत में कई तरह की सरकारी नौकरियाँ है और उनमे से एक एसबीआई क्लर्क की नौकरी भी है। एसबीआई का पूरा नाम (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) है। एसबीआई क्लर्क जॉब उन लोगों के लिए होती है, जिनका सपना बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना होता है। एसबीआई बैंक में क्लर्क बनने के लिए छात्रों को क्लर्क की परीक्षा देना होता है। इसके लिए एसबीआई यानि (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) हर वर्ष क्लर्क की भर्ती निकालता है।
एसबीआई बैंक में क्लर्क परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि यह परीक्षा भारत के बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी जानी मानी परीक्षाओं में से एक होती है। हालांकि बेहतर रणनीति, सही योजना और मेहतर से अगर एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी की जाए, तो इस परीक्षा में सफलता जरूर प्राप्त की जा सकती है। 2025 के लिए एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपनी परीक्षा भर्ती निकाल दी है और यदि आप इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हम एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए योग्यता, सिलेबस, पैटर्न और तैयारी करने के उपाय विस्तार से बताने वाले है।
एसबीआई क्लर्क का एग्जाम कैसे होता है?
एसबीआई क्लर्क की परीक्षा भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के द्वारा आयोजित की जाती है। एसबीआई क्लर्क की परीक्षा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट्स यानि कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स के पदों के लिए होती है। एसबीआई क्लर्क की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा प्रारंभिक, दूसरी मेन और तीसरे चरण में साक्षात्कार (इंटरव्यू) होता है।
एसबीआई क्लर्क का सिलेबस क्या है?
एसबीआई क्लर्क परीक्षा का सिलेबस 2 चरणों में व्यवस्थित होता है, क्योंकि इस एसबीआई क्लर्क की परीक्षा मुख्यतः दो चरणों में होती है: प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। इन दोनों परीक्षाओं का सिलेबस अलग-अलग होता है, जो कुछ इस प्रकार का है।
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वैकल्पिक होते है, इस परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार का होता है जैसे कि
अंग्रेज़ी भाषा (English Language)
एसबीआई क्लर्क परीक्षा में जो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है, उसमे अंग्रेजी विषय मुख्य होता है और इसका सिलेबस कुछ इस तरह का होता है।
- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension)
- पैराग्राफ को क्रम में लगाना (Para Jumbles)
- त्रुटि पहचान (Error Spotting)
- वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
- वाक्य पूर्णता (Sentence Completion)
- रिक्त स्थान भरना (Cloze Test)
- कनेक्टर (Connectors)
संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability)
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability) खंड में आने वाले प्रश्न गणितीय कौशल पर आधारित होते है। इस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता का सिलेबस कुछ इस तरह का है।
- सरलीकरण/संख्यात्मक गणना (Simplification/Approximation)
- डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- सरलीकरण और अनुमान (Simplification and Approximation)
- संभावना (Probability)
- बीजगणित (Algebra)
- क्रमचय और संचय (Permutation and Combination)
-
गणितीय समस्याएँ (Arithmetic Problems)
- प्रतिशत (Percentage)
- औसत (Average)
- दूरी और गति (Speed, and Distance)
- मिश्रण और अनुपात (Mixtures and Allegations)
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- समय और कार्य (Time and Work)
तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के इस खंड में तार्किक क्षमता के प्रश्न आते है। इस खंड में तार्किक सोच और समस्या को सुलझाने वाले प्रश्न होते है, इस खंड का उद्देश्य छात्रों के विश्लेषणात्मक सोच और समस्या हल करने की क्षमता का आकलन करना होता है। तार्किक क्षमता के इस खंड का सिलेबस कुछ इस तरह है।
- पहेलियाँ और व्यवस्था (Puzzles and Seating Arrangement)
- असमानता (Inequality)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
- दिशा और दूरी (Direction and Distance)
- क्रम और रैंकिंग (Order and Ranking)
- सिलोगिज़्म (Syllogism)
- समूह गठन (Grouping and Selection)
- न्याय निर्णय (Decision Making)
- अल्फान्यूमेरिक सीरीज (Alphanumeric Series)
2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
एसबीआई क्लर्क की मुख्य परीक्षा चार खंडों में विभाजित होती है और इन चारों खंडों का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
जनरल अंग्रेजी (General English)
- Reading Comprehension (रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन)
- Cloze Test (क्लोज टेस्ट)
- Sentence Improvement (वाक्य सुधार)
- Error Detection (त्रुटि पहचान)
- Vocabulary Based Questions (शब्दावली आधारित प्रश्न)
- Sentence Rearrangement/Para Jumbles (वाक्य पुनः व्यवस्थित करना)
तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning Ability & Computer Aptitude)
- तार्किक वाक्य
- डेटा सफिशिएंसी
- तार्किक तर्क
- कारण और प्रभाव
- कथन और निष्कर्ष
- सीधी पंक्ति में व्यवस्था
- असमानता
- कोडिंग-डिकोडिंग
- रक्त संबंध
- क्रम और रैंकिंग
- दिशा और दूरी
- मूलभूत कंप्यूटर अवधारणाएं
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- कंप्यूटर का परिचय
- इंटरनेट
- कंप्यूटर मेमोरी
- नेटवर्किंग
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- साइबर सुरक्षा
- कंप्यूटर शब्दावली
- LAN, WAN, MAN
संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
- प्रारंभिक परीक्षा के संख्यात्मक अभियोग्यता खंड के सभी टॉपिक
- गणनात्मक गणना
- LCM और HCF
- नाव और धारा
- पाइप और टंकी
- आयत, त्रिभुज, वृत और ठोस आकृतियों का क्षेत्रफल और आयतन
- BODMAS नियम के आधार पर प्रश्न
सामान्य/वित्तीय जागरूकता (General/Financial Awareness)
- बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली की जागरूकता
- डिजिटल बैंकिंग जैसे UPI, IMPS, NEFT, RTGS
- म्यूचुअल फंड्स और बीमा
- माइक्रोफाइनेंस और वित्तीय समावेशन
- सरकारी ऋण और बाजार प्रणाली
- बैंकिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट्स
- विदेशी मुद्रा भंडार और नीति
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार
- भारत और दुनिया के प्रमुख समाचार और हाल-फिलहाल में हुई घटनाएं
- समितियाँ और योजनाएँ
- महत्वपूर्ण पुरस्कार और सम्मान
- अर्थव्यवस्था और बैंकिंग से संबंधित खबरें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा का पैटर्न क्या है?
एसबीआई क्लर्क परीक्षा का पैटर्न उसके सिलेबस के अनुसार बनाया गया है। जैसा कि एसबीआई क्लर्क की दो परीक्षाएं होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा के अंक सिर्फ अभ्यार्थी के अगले मुख्य परीक्षा के लिए होते है, प्रारंभिक परीक्षा के अंक मेरिट के लिए नहीं होते है। यहां पर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार से है।
1. प्रारंभिक परीक्षा
- कुल प्रश्नों की संख्या : 100
- कुल अंक : 100 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का)
- कुल समय : 60 मिनट (1 घंटा)
- नकारात्मक अंक : प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती
- परीक्षा देने का माध्यम : हिंदी और अंग्रेजी (अंग्रेजी खंड में हिंदी भाषा लागु नहीं)
2. मुख्य परीक्षा
- कुल प्रश्नों की संख्या : 190
- कुल अंक : 200
- कुल समय : 2 घंटे 40 मिनट
- नकारात्मक अंक : मुख्य परीक्षा में भी प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती होती है।
- परीक्षा का माध्यम : हिंदी और अंग्रेजी (अंग्रेजी खंड में हिंदी भाषा लागु नहीं होती)
कैसे करें एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी
एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क परीक्षा भारत के सबसे प्रचलित और प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से है। इस परीक्षा को हर साल केंद्र सरकार के द्वारा एसबीआई बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। एसबीआई क्लर्क परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की जरूरत होती है। क्योंकि इस परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें लाखों उम्मीदवार भाग लेते है, ऐसे में इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवार को लाखों लोगों में से खुद को उभारना होता है। यदि आप 2025 में एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो तैयारी करने के कई तरीके है, जो कुछ इस प्रकार से है।
1. परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझें
चाहे एसबीआई क्लर्क परीक्षा हो या फिर कोई अन्य परीक्षा, किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझना चाहिए। ऐसा ही कुछ इस परीक्षा के साथ भी है, एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप इसके सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझे। इसके अलावा एक नोटबुक में इसका सिलेबस और पैटर्न नोट करके रख लें, ताकी जब भी सिलेबस और पैटर्न जानना हो तो आप तुरंत जान सकें।
2. समय प्रबंधन का ध्यान दें
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन का पालन करना अति आवश्यक होता है। क्योंकि समय प्रबंधन का पालन करके किसी भी कार्य को समय से पूरा किया जा सकता है। यदि आप एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इस परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करने के लिए समय प्रबंधन का पालन जरुर करें।
3. बेहतर समय सारणी तैयार करें
एसबीआई क्लर्क की परीक्षा 2 भागों में होती है और प्रत्येक भाग का सिलेबस और पैटर्न भी अलग-अलग होता है। एसबीआई क्लर्क की दोनों परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले एक बेहतर समय सारणी तैयार करना चाहिए। उस समय सारणी में प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं का उल्लेख होना चाहिए। इसके अलावा समय सारणी में अध्ययन करने का समय, महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने का समय और रोज के कामों का समय जरूर तय करना चाहिए।
4. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी को बेहतर तरीके से करने के लिए आप एसबीआई क्लर्क परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको पेपर हल करते समय होने वाली कठिनाइयों, योग्यता, समय प्रबंधन को जानने में मदद मिल सकती है। साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से एक मदद यह भी मिलती है की परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार किस तरह के होते है और सबसे कठिन खंड कौन सा है।
संबंधित लेख : 2025 एसबीआई पीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
5. मॉक टेस्ट का प्रयोग करें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी करने के लिए हफ्ते में एक दिन मॉक टेस्ट भी ले सकते है। मॉक टेस्ट लेने से परीक्षा की तैयारी और कमजोरी को जानने में विशेष तरह की जानकारी प्राप्त होती है और साथ में यह भी पता चलता है कि किस तरह के प्रश्नों को हल करने में कितना समय लग रहा है।
6. कोचिंग संस्थानों में तैयारी करें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप कोचिंग संस्थानों में भी जा सकते है। आज के समय में हर शहर और छोटे क्षेत्रों में कोचिंग संस्थान खुल गई है, जहां से आप एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर सकते है। कोचिंग संस्थान से एसबीआई क्लर्क की तैयारी करने का एक फायदा यह भी है कि वहां पर तरह-तरह के लोग मिलते है, जिससे एक-दूसरे का ज्ञान भी मिलता है और परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से हो जाती है।
संबंधित लेख : बीएड का एंट्रेंस एग्जाम कैसे होता है?
7. ऑनलाइन अध्ययन के संसाधनों का प्रयोग
वर्तमान समय डिजिटल युग का है और आज के इस डिजिटल युग में छात्रों को घर बैठे शिक्षा भी प्राप्त हो रही है। एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन के माध्यम से करने के कई तरीके है। जिनमे से पहला तरीका है कि आप ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है और दूसरा तरीका है की आप रोज ऑनलाइन क्लास कर सकते है। भारत में कई ऑनलाइन संस्थान है, जो एसबीआई क्लर्क के साथ-साथ अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी ऑनलाइन के माध्यम से कराते है।
एसबीआई क्लर्क बनने के लिए क्या करें?
एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में क्लर्क बनने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होता है। यदि आप एसबीआई में क्लर्क बनना चाहते है, तो इसके लिए बेहतर रणनीति और जरूरी पात्रता आपके पास जरूर होना चाहिए। एसबीआई में क्लर्क बनने के लिए कुछ इस तरह के पात्रताओं की जरूरत होती है।
1. शैक्षणिक योग्यता
- एसबीआई में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्नातक विषय में डिग्री होना अति आवश्यक है।
- एसबीआई में क्लर्क बनने के लिए ऐसे छात्र भी परीक्षा दे सकते है, जिनका स्नातक कोर्स अंतिम वर्ष में चल रहा हो, हालांकि इंटरव्यू देने से पहले उम्मीदवार का स्नातक कोर्स जरूर पूरा हो जाना चाहिए।
2. आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष
- जो उम्मीदवारों आरक्षित श्रेणी में आते है, तो उनको आयु सीमा में छूट मिल जाती है।
3. चयन प्रक्रिया
एसबीआई क्लर्क की परीक्षा तीन चरणों में होती है।
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
निष्कर्ष
एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी करना कोई असंभव कार्य नहीं है। इसके लिए सिर्फ सही योजना, मेहनत और निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। अगर आप ऐसे उम्मीदवार है जो 2025 एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इस लेख में बताए गए सभी टिप्स को जरूर ध्यान रखें। हमें भी पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जरूर उपयोगी रहा होगा और हम प्रार्थना करते है कि आप एसबीआई क्लर्क परीक्षा में बेहतर सफलता हाशिल करें।
FAQs
क्लर्क बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?
यदि आप बैंक में क्लर्क बनना चाहते है, तो आपकी शैक्षिण योग्यता कम से कम स्नातक पास होना चाहिए।
बैंक क्लर्क में कितने एग्जाम होते हैं?
बैंक क्लर्क में दो परीक्षा होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।
घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें?
घर बैठे बैंकिंग की तैयारी करने के लिए ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से जुड़ा जा सकता है।