SSC CHSL Exam Kya Hai: SSC CHSL (Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level) होता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों, मत्रालयों और संगठनों में लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेट जैसे पदों में उम्मदीवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर होती है। सीएचएसएल परीक्षा SSC (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमे कई उम्मीदवार भाग लेते हैं। इस ब्लॉग लेख में आज आप जानेंगे की SSC CHSL Exam Kya Hai और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और तैयारी के टिप्स क्या हैं।
आयोग का नाम | कर्मचारी चयन आयोग- SSC |
परीक्षा का नाम | कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर- SSC CSHL |
परीक्षा मोड़ | कंप्यूटर आधारित- CBT |
पात्रता | 12वीं उत्तीर्ण |
अधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
SSC CHSL Exam Kya Hai: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा क्या होती है?
एसएससी सीएचएसएल का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन है। यह परीक्षा खास ऐसे छात्रों के होती है, जो भारत सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों, संगठनों और मंत्रालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सॉर्टिंग सहायक, पोस्टल सहायक और जूनियर सचिवालय सहायक जैसे पदों में करियर बनाना चाहते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली एक सरकारी प्रतियोगी परीक्षा है। जिसमे भाग लेने के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इस परीक्षा में कुल 2 बार पेपर होते हैं, जिन्हे टियर 1 और टियर 2 कहते हैं।
SSC CHSL परीक्षा के उद्देश्य
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का कोई एक मुख्य उद्देश्य नहीं है। यह परीक्षा भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों और संगठनों के विभिन्न पदों में नौकरी की भर्तियां पूरी करने के आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा से संबंधित कुछ प्रमुख उद्देश्य नीचे दिए गए हैं।
- योग्यता का चयन: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने का कार्य करती है।
- सरकारी नौकरी के अवसर: बढ़ती बेरोजगारी के इस काल में युवा उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए एसएससी सीएचएसएल परीक्षा अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी में करियर बनाने का मौका प्रदान करना है।
- विभिन्न विभागों में भर्तियां: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सहायक पद और अन्य कई पदों में भर्तियां करती है।
SSC CHSL परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है। यदि आप SSC CHSL परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, तो इस परीक्षा से संबंधित सभी योग्यता नीचे दी गई हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
- एसएससी सीएचएससल परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद में आवेदन के लिए उम्मीदवार 12वीं गणित और विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा:
- सीएचएसएल परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
- SC/ST/OBC/PwD के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है।
राष्ट्रीयता:
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए। हालांकि इस परीक्षा में मूल भारतीय निवासी भी भाग ले सकते हैं।
SSC CHSL परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तीन चरणों में होती है। मुख्य दो चरण टियर 1 और टियर 2 होते हैं। तीसरी परीक्षा में कौशल परिक्षण और टाइपिंग टेस्ट होता है। परीक्षा में पहले दो चरण टियर 1 और टियर 2 दोनों कंप्यूटर आधारित यानी CBT होते है। टियर 1 परीक्षा केवल एक भाग में होती है, वहीं टियर 2 परीक्षा 2 भागों में आयोजित होती है। अंत में तीसरी परीक्षा कौशल परीक्षण तथा टाइपिंग टेस्ट के लिए होती है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का पैटर्न नीचे विस्तार से दिए गया है।
एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा पैटर्न:
टियर 1 परीक्षा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का पहला चरण होता है, और यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होती है। टियर 1 परीक्षा का सिलेबस नीचे विस्तृत दिया गया है।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence) | 25 | 50 | – |
सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 25 | 50 | – |
गणित (Quantitative Aptitude) | 25 | 50 | – |
अंग्रेजी भाषा (English Language) | 25 | 50 | – |
कुल | 100 | 200 | 60 मिनट |
- टियर 1 परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होती है। उम्मीदवार किसी एक भाषा का उपयोग कर सकते हैं।
- प्रत्येक गलत प्रश्न होने पर 0.50 अंक की कटौती होती है।
- टियर 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए टियर 1 परीक्षा में पास होना जरूरी है।
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा पैटर्न:
टियर 2 परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जो टियर 1 परीक्षा में अहर्ता प्राप्त करते हैं। टियर 2 परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होते हैं, और सभी सेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होते हैं। टियर 2 परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया है।
सेक्शन | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
---|---|---|---|---|
1. | मॉड्यूल 1: गणित क्षमताएं (Mathematics) मॉड्यूल 2: तर्क एवं सामान्य बुद्धि (Reasoning & General Intelligence) | 30+30= 60 | 180 | 1 घंटा 20 मिनट |
2. | मॉड्यूल 1: अंग्रेजी भाषा और समझ (English language and comprehension) मॉड्यूल 2: सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 40+20= 60 | 180 | 1 घंटा 20 मिनट |
3. | मॉड्यूल 1: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल (Computer Knowledge Module) | 15 | 45 | 15 मिनट लिपिक उम्मीदवारों के लिए अन्यथा 20 मिनट |
- टियर 2 परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 2 मॉड्यूल होते हैं, केवल सेक्शन 3 में एक मॉड्यूल होता है।
- तीनों सेक्शन के सभी मॉड्यूल में प्रत्येक गलत प्रश्न होने पर 1 अंक की कटौती की जाती है।
- प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय (MCQ) होते होंगे।
तीसरा चरण: कौशल परीक्षण/टाइपिंग टेस्ट
टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के बाद तीसरी परीक्षा कौशल परीक्षण और टाइपिंग टेस्ट के लिए होती है, जिसमे कुल दो भाग होते हैं। तीसरे चरण का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।
भाग A: पहला भाग डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड ‘अ’ के लिए अनिवार्य है। इस टेस्ट में उम्मीदवार को एक कंप्यूटर पर 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे के अनुसार डाटा एंट्री की स्पीड का आकलन करना होगा। परीक्षा की अवधि कुल 15 मिनट की होती है, जिसमे उम्मीदवार को लगभग 2000-2200 शब्दों वाली की-डिप्रेशन अंग्रेजी भाषा में छपी हुई सामग्री दी जाएगी।
भाग B: यह भाग टाइपिंग टेस्ट का परीक्षण करता है। टाइपिंग टेस्ट हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगी। इस टेस्ट में हिंदी माध्यम चुनने वाले उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) और अंग्रेजी माध्यम वाले उम्मीदवार को 35 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) के अनुसार टाइप करना होगा।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा सिलेबस
SSC CHSL परीक्षा का सिलेबस टियर 1 टियर 2 और तीसरे चरण में आयोजित की जाने वाली कौशल परीक्षण/टाइपिंग टेस्ट परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग होता है। सभी सेक्शन का सिलेबस नीचे दिया गया है।
टियर- 1 परीक्षा सिलेबस:
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में कुल चार विषय होते हैं। टियर 1 के चारों विषयों का सिलेबस नीचे दिया गया है।
सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)
- दिशा और दूरी (Direction & Distance)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- वर्गीकरण (Classification)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- वेन आरेख (Venn Diagram)
- कथन और निष्कर्ष (Statement & Conclusion)
- आंकड़ा विश्लेषण (Data Sufficiency)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- प्राचीन भारत (Ancient History)
- मध्यकालीन भारत (Medieval History)
- आधुनिक भारत (Modern History)
- भारतीय संविधान और राजनीति (Indian Polity & Constitution)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
- पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honors)
- अर्थव्यवस्था (Economics)
- करंट अफेयर्स (Current Affairs)
- खेल (Sports)
गणित (Quantitative Aptitude)
- सरलीकरण (Simplification)
- संख्या पद्धति (Number System)
- प्रतिशत (Percentage)
- अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
- औसत (Average)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- समय, चाल और दूरी (Speed, Time & Distance)
- ज्यामिति (Geometry)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- त्रिकोणमिति (Trigonometry)
- सांख्यिकी और संभावना (Statistics & Probability)
अंग्रेजी भाषा (English Language)
- त्रुटि सुधार (Error Spotting)
- वाक्य पुनर्व्यवस्था (Sentence Rearrangement)
- व्याकरण (Grammar)
- रिक्त स्थान पूर्ति (Fill in the Blanks)
- पैरा जंबल्स (Para Jumbles)
- समझबूझ पर आधारित प्रश्न (Reading Comprehension)
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ (Idioms & Phrases)
- पर्यायवाची और विलोम शब्द (Synonyms & Antonyms)
- क्लोज टेस्ट (Cloze Test)
टियर- 2 परीक्षा सिलेबस:
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं। जिसमे प्रत्येक सेक्शन में 2 मॉड्यूल होते है, हालांकि सेक्शन 3 में केवल एक ही मॉड्यूल होता है। प्रत्येक सेक्शन का सिलेबस नीचे विस्तृत रूप से दिया गए है।
सेक्शन-1 परीक्षा सिलेबस:
- मॉड्यूल 1- गणित क्षमताएं (Mathematical Abilities): संख्या प्रणाली, बीजगणित, समीकरण, क्षेत्रमिति, ज्यामिति, औसत, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, डेटा व्याख्या।
- मॉड्यूल 2- तर्क एवं सामान्य बुद्धि (Reasoning & General Intelligence): श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, बैठक व्यवस्था, पहेलियाँ, तार्किक तर्क, वेन आरेख, दिशा और दूरी, वर्गीकरण, घड़ियां और कैलेंडर।
सेक्शन-2 परीक्षा सिलेबस:
- मॉड्यूल 1- अंग्रेजी भाषा और समझ (English language and comprehension): शब्दावली, व्याकरण, क्लोज टेस्ट, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, त्रुटि खोज, वाक्य सुधार, वाक्य पूर्णता, वाक्य संरचना।
- मॉड्यूल 2- सामान्य जागरूकता (General Awareness): टियर 2 परीक्षा में सेक्शन 2 के मॉड्यूल 2 विषय सामान्य जागरूकता (General Awareness) का सिलेबस टियर 1 परीक्षा के सामान्य जागरूकता विषय से मेल होता है। इस इस मॉड्यूल के सिलेबस के लिए टियर 1 सामान्य जागरूकता विषय के सिलेबस को देखें।
सेक्शन 3 परीक्षा सिलेबस:
- मॉड्यूल 1: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल (Computer Knowledge Module): कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, प्रोग्रामिंग भाषा, ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, MS Office, इंटरनेट और नेटवर्किंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, ईमेल का उपयोग, डेटाबेस मैनेजमेंट।
तीसरा चरण: कौशल परीक्षण/टाइपिंग टेस्ट
- भाग A- केवल डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद के लिए: इस परीक्षा में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर 8,000 की-डिप्रेशन्स प्रति घंटे के अनुसार लगभग 2000-2200 की-डिप्रेशन्स 15 मिनट में पूरा करना होता है। यह परीक्षा उम्मीदवार के डाटा एंट्री पद के लिए कौशल परीक्षण होता है।
- भाग B- टाइपिंग टेस्ट: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट केवल LDC, JSA, PA, SA जैसे पदों में भर्ती के लिए होता है। इस टेस्ट में उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक भाषा में कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी होती है। जिसमे हिंदी टाइपिंग उम्मीदवार को न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट (W.P.M.) और अंग्रेजी टाइपिंग के उम्मीदवार को 35 शब्द प्रति मिनट (W.P.M.) का टेस्ट केवल 10 मिनट की अवधि के अंतर्गत देना होता है।
SSC CHSL आवेदन प्रक्रिया
एसएससी सीएचएसएल प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- पहले एसएससी सीएचएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘New Registration’ पर क्लिक करें और नया खाता बनाएं।
- रजिस्ट्रेशन करते समय अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अन्य सभी पहलुओं की अच्छे से जांच करें।
- पासवर्ड सेट करें और OTP सत्यापन करें।
- अब एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड उत्पन्न होगा, जिसे नोट कर लें।
- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- SSC CHSL Application Form खोलें।
- फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारियों को भरें।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता, पता, नाम, परीक्षा केंद्र, पदों की वरीयता, फोटो, हस्ताक्षर आदि सब विपरीत रूप से भरें।
- सब जानकारियां भरने के बाद एक बार अच्छे से जांच कर लें।
- फॉर्म को जमा कर दें और आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं।
आवेदन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC/EWS) के लिए
- फोटो और हस्ताक्षर (स्कैन किए हुए)
- निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
SSC CHSL परीक्षा तैयारी टिप्स
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करना कठिन लक्ष्य हो सकता है। परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, और परीक्षा की सटीक तैयारी न होने पर असफलता मिल सकती है। इस परीक्षा की तैयारी सफलता पूर्वक करने के लिए सही रणनीति और बेहतर दिशा-निर्देश की आवश्यकता होती है। नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं, जिन्हे फॉलो करके परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें: परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जरूर पता होना चाहिए। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करने करने के लिए पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें।
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस का अंदाजा लगाने का बेहतरीन तरीका, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हैं। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्रश्नों के प्रकारों, कठिन विषयों और अन्य पहलुओं को समझने में मदद कर सकते हैं।
- कठिन विषयों पर फोकस: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान दें, कि कठिन विषयों पर पकड़ तेज होनी चाहिए। कठिन विषयों की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय निर्धारित करें।
- करंट अफेयर्स पर ध्यान दें: SSC CHSL परीक्षा में करंट अफेयर्स विषय पर खास ध्यान दें। इस विषय की तैयारी जोरदार बनाने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ें और सही किताबों का उपयोग करें।
- सही अध्ययन सामग्री चुनें: विभिन्न विषयों की तैयारी बेहतरीन तरीके से करने के लिए सही अध्ययन सामग्री को चुनना बेहद जरूरी है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के विषयों की तैयारी के लिए RS Aggarwal, किरण प्रकाशन, लूसेंट, Rakesh Yadav, महेश बर्नवाल और दृष्टि पब्लिकेशन की किताबों का चयन करें।
- स्वास्थ्य का ध्यान रखें: परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, क्योंकि किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना बेहद जरूरी है। तनाव मुक्त रहने के प्रयास करें, नियमित योग अभ्यास के साथ-साथ पर्याप्त नींद लें।
- मॉक टेस्ट लें: अपनी परीक्षा की तैयारी का अंदाजा लगाने और कमजोरियों को पहचानने का बेहतरीन तरीका मॉक टेस्ट बेहतर साबित हो सकता है। सप्ताह में एक बार मॉक टेस्ट जरूर लें। मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी के आंकड़े, कमजोर विषय, और प्रश्नों को हल करने में लगने वाले समय का मूल्यांकन कर सकते हैं।
- सकारात्मक सोच: परीक्षा की तैयारी के दौरान नकारत्मक सोच उत्पन्न होना, परीक्षा की तैयारी कमजोर कर सकती है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक, और खुद पर विश्वास रखें।
निष्कर्ष:
SSC CHSL परीक्षा उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों और मंत्रालयों में सरकारी नौकरी के विभिन्न पदों पर करियर बनाने का अवसर होती है। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही रणनीति और बेहतर दिशा की जानकारी होना अनिवार्य है। इस लेख में हमने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के उद्देश्यों, पैटर्न, सिलेबस, आवेदन करने की परीक्षा और तैयारी के तरीकों का वर्णन किया है। अगर आपका सपना केंद्र सरकार के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, पोस्टल असिस्टेंट, कोर्ट क्लर्क, और सॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे पदों में नौकरी पाना है, तो आज से ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी सही रणनीति के साथ करना शुरू करें।
कुछ संबंधित प्रश्न: FAQs
SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?
एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत विभिन्न केंद विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, डाक सहायक और जूनियर सचिवालय सहायक जैसी नौकरी मिलती हैं।
SSC CHSL में कितने पेपर होते हैं?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होते है। टियर 1, टियर 2 और अंत में तीसरा चरण कौशल परीक्षण और टाइपिंग टेस्ट के लिए होता है। टियर 1 एक अकेला पेपर होता है, और वहीं टियर 2 में कुल तीन सेक्शन होते है।
क्या 12वीं के बाद SSC CHSL एक अच्छी नौकरी है?
जी हाँ, एसएससी सीएचएसएल 12वीं के बाद की जाने वाली अच्छी नौकरी है। कई उम्मीदवारों का सपना इस नौकरी को प्राप्त करना होता है, क्योंकि यह नौकरी केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है।
SSC CHSL में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?
SSC CHSL में सबसे बड़ा पद डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) का है। इस पद का स्तर एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत आने वाले सभी पदों में सबसे सर्वोच्च है।