SNAP परीक्षा क्या है

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी- SIU प्रतिवर्ष एमबीए और अन्य प्रबंधन संबंधित प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।

SNAP एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका पूरा नाम Symbiosis National Aptitude Test है।

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इसके विभिन्न सहयोगी संस्थनों में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए छात्रों को पहले SNAP परीक्षा देना होता है।

SNAP एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है

यह परीक्षा छात्रों की संगणनात्मक, तार्किक क्षमता, भाषा कौशल और गणितीय कौशल जैसे योग्यताओं को परखने का कार्य करती है।

यह परीक्षा छात्रों का चयन केवल उनकी योग्यता, मेहनत और महत्वपूर्ण गुणों का आकलन करके करती है।

View Full Details